Home » सांड ने फसल काट रहे किसान को पटक पटक कर उतारा मौत के घाट

सांड ने फसल काट रहे किसान को पटक पटक कर उतारा मौत के घाट

by admin
The bull slammed the farmer who was harvesting the crop and brought him to death.

आगरा जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव लड़ऊआपुरा में खेत में बाजरे की फसल काटते समय एक सांड ने किसान पर हमला बोल दिया। सांड ने किसान को पटक कर मौत के घाट उतार दिया जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत लड़ऊआपुरा गांव गांव निवासी किसान सरनाम सिंह गुर्जर पुत्र खुशीलाल 65 वर्ष शनिवार की शाम को अपने परिजनों के साथ खेत में खड़ी बाजरे की फसल को काटने के लिए गए थे। तभी खेत में एक आवारा सांड घुस गया और खेत में खड़ी बाजरे की फसल को नष्ट करने लगा। जिसे देख किसान लाठी लेकर आवारा सांड को भगाने पहुंच गया।

वहीं सांड ने किसान को खेत में ही दौड़ा दिया और सींगों से पटक पटक कर किसान को मौत के घाट उतार दिया। जब तक परिजन बुजुर्ग किसान को बचाने पहुंचे तब तक घायल किसान की मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।

Related Articles