Home » ताजमहल के आस-पास बंद रहीं सभी दुकानें-प्रतिष्ठान, जाने क्यों व्यापारियों में दिखा आक्रोश

ताजमहल के आस-पास बंद रहीं सभी दुकानें-प्रतिष्ठान, जाने क्यों व्यापारियों में दिखा आक्रोश

by admin

Agra. मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दोनों गेटों की ओर प्रतिष्ठान बने हुए हैं। पुरानी मंडी पर भी बाजार खूब सजता है लेकिन आज वहां सन्नाटा ही सन्नाटा दिखाई दिया। जब पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि जीएसटी विभाग की चल रही लगातार छापामार कार्रवाई के विरोध में आज व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर रखे हैं।

लगातार छोटे और बड़े व्यापारियों पर चल रही जीएसटी की छापामार कार्रवाई के विरोध में व्यापारी पूरी तरह से लामबंद हो गया। जिसका असर ताजगंज में भी देखने को मिला। ताजगंज के कई महत्वपूर्ण बाजार पूरी तरह से बंद रहे। व्यापारियों ने दो टूक शब्दों में कहा कि जीएसटी विभाग की उत्पीड़न वाली कार्रवाई बंद नहीं हुई तो व्यापारी पूरी तरह से लामबंद हो जाएगा।

ताजमहल के दोनों गेटों पर कई काफी संख्या में व्यापारियों के प्रतिष्ठान है तो वहीं पुरानी मंडी से ताजमहल की ओर जाने वाले मार्ग भी पूरी तरह से व्यापारिक प्रतिष्ठानों से सजा हुआ है। ताजमहल होने के चलते यहां का बाजार गुलजार नजर आता है लेकिन आज व्यापारी गण अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर बाहर खड़े हुए नजर आए। लोगों से वार्ता की गई तो उनका दर्द भी खुलकर सामने आया उनका कहना था कि प्रतिष्ठान बंद करने का मूल कारण जीएसटी विभाग है। वह उन्हें व्यापार ही नहीं करने दे रहा है लगातार छापे मार कार्रवाई को अंजाम दे रहा है जिससे व्यापारी वर्ग परेशान है।

व्यापारियों ने कहा कि ठेल ढकेल और छोटे व्यापारियों पर विभागीय कार्यवाही अनुचित है। व्यापारी वर्ग समय से अपना टैक्स जमा कर रहा है। अगर जीएसटी विभाग छोटे व्यापारी और ठेल ढकेल वालो को भी इस दायरे में लाना चाहता है तो उनका सर्वे करना चाहिए। व्यापारियों से वार्ता करने चाहिए। उन्हें जीएसटी में पंजीकरण करने और टैक्स भरने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

ताजगंज के व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी की इस तरह से कार्रवाई चलती रही तो व्यापारी अपना व्यापार भी नहीं कर सकेगा। पहले से ही वह नोटबंदी व कोरोना की मार से जूझ रहा है और अब जीएसटी विभाग अपनी छापामार कार्रवाई से उसकी आर्थिक कमर तोड़ने में लग गई है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर जीएसटी विभाग को ही अपनी चाबियां सौंप देगा।

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6

Related Articles

Leave a Comment