Home » आगरा में एसओजी ने सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ़्तार, फिरोजाबाद में हुई थी डील

आगरा में एसओजी ने सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ़्तार, फिरोजाबाद में हुई थी डील

by admin
SOG arrested two members of solver gang in Agra, deal was done in Firozabad

Agra. रविवार को हुई एडेड जूनियर हाईस्कूल प्रिंसिपल/असिस्टेंट टीचर सेलेक्शन परीक्षा-2021 परीक्षा में सॉल्वर गैंग के निशाने पर रही। इस परीक्षा के दौरान एसओजी ने एक फर्जी परीक्षार्थी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान सॉल्वर गैंग के इन सदस्यों से मिली जानकारी के बाद इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

शिवालिक कैम्ब्रिज स्कूल से पकड़ा

वित्तीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक पद की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों को बैठने से रोकने के लिए एसएसपी मुनिराज ने एसओजी को लगाया हुआ था। एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित के नेतृत्व में टीम सक्रिय थी। एसओजी को सूचना मिली थी कि फिरोजाबाद में परीक्षा पास कराने के लिए डीलिंग हुई है। डील करने वाले गिरोह ने असली की जगह फर्जी परीक्षार्थी को बैठने की तैयारी कर ली है। सूचना पर एसओजी ने आवास विकास कालोनी स्थित शिवालिक कैम्ब्रिज स्कूल में प्रथम पाली में छापा मारा। यहां पर फिरोजाबाद के परीक्षार्थी भुवनेश्वर राणा के स्थान पर खंदौली का भूपेश बघेल परीक्षा दे रहा था। एसओजी ने उसे गिरफ्तार किया और थाने ले आई।

चार लाख में हुआ था ठेका

आरोपी भूपेश बघेल ने पूछताछ में बताया कि एक टीचर ने उसकी सेटिंग कराई थी। वह बीएससी पास है। चार लाख रुपए में परीक्षा में पास कराने का ठेका हुआ था। यह रकम परीक्षा में पास होने के बाद मिलनी थी। एसओजी अब पूरे गैंग को पकड़ने के लिए दोनों से पूछताछ कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि भूपेश की तर्ज पर कितने और फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे।

लोहामंडी में दर्ज हुआ मुकदमा

एसओजी टीम ने पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सदस्यों के खिलाफ थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के इस गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ने में जुट गई है। उम्मीद है कि जल्द ही बडे़ गैंग का खुलासा हो सकता है।

Related Articles