आगरा। सोशल मीडिया पर दो साड़ों के बीच लड़ाई का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। दोनों साड़ों की लड़ाई ने क्षेत्रीय लोगों के बीच दहशत फैला दी। जो जहाँ था वही खड़ा हो गया और दोनों साड़ों के शांत हो जाने का इंतजार करने लगा। लोगों के बीच बाते होने लगी अभी गुजरना अपनी मौत को बुलावा देना है। यह आवारा पशु आपे से बाहर होकर एक दूसरे को मारने को तैयार थे। लगभग आधे घंटे तक यह दौर चलता रहा और लोगों की सांसें अटकी रही।
आगरा शहर में आवारा पशुओं का कितना आतंक है। इसकी खबरे आए दिन दैनिक अखबारों के पड़ने को मिलती है लेकिन इस वायरल वीडियो ने आवारा पशुओं को पकड़ने के प्रति प्रशासन व संबंधित विभाग कितना संजीदा है, इसकी पोल खोल कर रख दी है। सड़क हो या फिर गली हर जगह आपको अवारा पशुओं का आतंक देखने को मिल जाएगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र के सुशील नगर का बताया जा रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह से दोनों साड़ एक दूसरे से भीड़ रहे है। लोग भी अपनी जान बचाने के लिए जहाँ थे वही खड़े हो गए।
बताते चले कि कुछ दिन पहले ही आवारा पशुओं ने सड़क पर चल रही महिला को अपना शिकार बनाया। उस समय साँड़ आपस में लड़ रहे थे और निकलते वक्त साड़ों ने महिला को घायल कर दिया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी थी।
आये दिन हो रही घटनाओं के बाद भी प्रशासन और संबंधित विभाग आवारा पशुओं को लेकर कोई ठोस कदम नही उठा रहा है। शायद जिला प्रशासन और संबंधित विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।