आगरा। सोमवार को एक गेस्ट हाउस मे युवती का शव मिलने से अफरा तफरी मच गई। इस घटना की सूचना गेस्ट हाउस प्रशासन ने पुलिस को दी गई। गेस्ट हाउस में महिला के शव मिलने की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने युवती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
घटना आगरा-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सिकंदरा थाना क्षेत्र की है। सिकंदरा गेस्ट हाउस में एक युवक युवती ने कमरा लिया था। युवक ने आईडी भी जमा कराई थी। दोपहर में युवक लापता हो गया। बात में पता चला कि युवती की हत्या हो गयी है।
पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला है कि होटल में जो आईडी दी गई वह संदीप गुप्ता निवासी रायबरेली की है। आईडी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। प्रथमदृष्टया मामला हत्या का है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि आपसी विवाद में युवक ने युवती की बेल्ट से गला दबाकर हत्या की है। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।