Firozabaad. रविवार सुबह ( Sunday morning) शादी की खुशियों वाले घर में उस समय कोहराम मच गया जब बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े दूल्हे को गोली मार ( Shot) दी जिससें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई तो वहीं मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताया जाता है कि आज युवक का लग्नोत्सव का कार्यक्रम था।
दिनदहाड़े यह घटना सिरसागंज (Sirsaganj) में घटित हुई। बताया जाता है कि रविवार तड़के युवक अपनी आढ़त पर बाइक से जा रहा था तभी पीछे से बाइक ( Bike) पर आ रहे दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही युवक बाइक से गिर गया।
गोली लगने की सूचना पर लोगों ने घटना स्थल की ओर दौड़ लगाई और युवक को अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि आज ही पवन का लग्नोत्सव था। घर में शादी की तैयारियां जोरशोर से चल रही थी लेकिन सारी खुशियाँ मातम में बदल गयी। इस घटना ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया है।
एसपी फ़िरोज़ाबाद का कहना है कि मामला गंभीर है। आज ही युवक की लग्न आनी थी। प्रथमदृष्टया घटना क्रम शादी से जुड़ा हुआ है। इसकी गहनता से जांच की जा रही है कि कहीं शादी के चलते ही युवक की हत्या तो नहीं हुई है।