आगरा। स्कॉर्पियो पर सवार होकर तलवार के साथ कर रहे थे स्टंट। हरीपर्वत थाने पहुंचे तो निकल गई हेकड़ी।
स्टंट न करने को लेकर आगरा पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करती रहती है लेकिन इसके बावजूद युवा स्टंट करने से बाज नही आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हरीपर्वत थाना क्षेत्र का है। सड़क पर स्कॉर्पियो पर स्टंट करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनका चालान भी काटा। बाद में सभी के माफी मांगने पर उन्हें छोड़ दिया गया।
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो कार में चलते वक्त तलवार के साथ स्टंटबाजी की जा रही थी। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा था। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। स्टंट करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस चारों युवकों को थाने ले आई। गाड़ी को भी जब्त कर लिया।
थाने पर आने के बाद सभी स्टंटबाजों के होश उड़ गए। वह सभी माफी मांगने लगे। पुलिस अधिकारियों ने जब उनकी बात सुनी और माफी मांगते देखा तो उन्होंने भी नरमी बरती और चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया।