Home » जगदीशपुरा थाना के मालखाना से चोरी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, जल्द हो सकता है खुलासा

जगदीशपुरा थाना के मालखाना से चोरी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, जल्द हो सकता है खुलासा

by admin
The accused of stealing from the Malkhana of Jagdishpura police station was arrested, may be revealed soon

Agra. जगदीशपुरा थाने के माल खाना में हुई चोरी के मामले में आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मालखाने में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ कर रही है, जल्द ही इस वारदात का खुलासा भी करेगी।

सफाई कर्मचारी ने दिया वारदात को अंजाम

थाने के मालखाना में चोरी की घटना को पुलिस के आलाधिकारियों ने गंभीरता से लिया था और कई टीम को लगाया था। जांच पड़ताल में सफाई कर्मचारी पर शक जताया और उसकी अनुपस्थिति ने शक को गहरा दिया। जिसके बाद पुलिस इस सफाई कर्मचारी की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने सफाई कर्मचारी अरुण को गिरफ्तार किया है जिसने इस वारदात को अंजाम दिया है।

मुंडन कराकर घूम रहा था आरोपी

थाने के मालखाना में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले सफाई कर्मचारी को पुलिस ने ताजगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद आरोपी सफाई कर्मचारी सिर का मुंडन कराकर घूम रहा था जिससे उसे कोई पहचान न सके।

नगदी और पिस्टल हुई थी चोरी

जगदीशपुरा थाने के मालखाने से आरोपी ने लगभग 25 लाख रुपये की जमा नगदी और दो पिस्टल को चुरा लिया था। बड़ी बात यह थी कि इस मालखाने के सुरक्षा में तैनात सिपाहियों को कोई जानकारी नही हुई।

पांच लोगों पर गिरी थी गाज

इस मामले में एडीजी राजीव कृष्ण ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। एडीजी राजीव कृष्ण के आदेश पर थाना प्रभारी अनूप तिवारी सहित 1 सब इंस्पेक्टर, 3 सिपाही,1 हेड मोहर्रिर को सस्पेंड किया जा चुका है। इस कार्रवाई से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया था।

Related Articles