Home » आगरा पुलिस का गालीबाज दरोगा, पीड़िता के भाई पर दिखाने लगा दबंगई

आगरा पुलिस का गालीबाज दरोगा, पीड़िता के भाई पर दिखाने लगा दबंगई

by admin
The abusive inspector of Agra Police, started bullying the victim's brother

आगरा। पुलिस के आलाधिकारी पुलिस और जनता के बीच सामंजस बैठाने के लिए प्रयासरत हैं। वहीं कुछ दरोगा अपनी दबंगई दिखाने से बाज नहीं आते हैं। थाना जैतपुर में तैनात एक दरोगा में पीड़ित परिवार को मीडिया से बात करते समय जमकर धमकाया। पीड़ित लड़की के भाई को दरोगा गालियां देता रहा। वहीं मीडिया को धमकाता हुआ नजर आया गालीबाज दरोगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार थाना जैतपुर निवासी छात्राओं को कई युवक अक्सर छेड़ते थे। छात्राओं ने जब विरोध किया तो युवकों ने तमंचे के बल पर उन्हें धमकाया और उनके परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी है। इस शिकायत को लेकर पीड़ित का भाई थाना जैतपुर पहुंचा था। पीड़िता का भाई जब मीडिया से बात कर रहा था तो वहां तैनात दरोगा सौरभ कुमार आग बबूला हो गया। पहले उसने पत्रकारों को धमकाना शुरू किया और कहा कि मेरी परमिशन के बिना यहां कुछ नहीं हो सकता। इसके बाद पीड़िता के भाई को हवालात में डालते हुए जमकर गाली दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

थाने में पीड़ित की सुनवाई के दौरान पुलिस किस तरह से पेश आती है, यह प्रकरण इसका जीता जागता उदाहरण है। अब देखना होगा कि जनता के बीच पुलिस की गुडविल बनाने में जुटे आगरा एसएसपी ऐसे गालीबाज दरोगा पर क्या कार्रवाई करते हैं।

Related Articles