सिक्खों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी जिन्होंने समाज में फैली अव्यवस्था, कर्म कांड का विरोध एवं लंगर की प्रथा शुरू की, ऐसे गुरु का 552वां प्रकाश पर्व 19 नवंबर को संपूर्ण विश्व में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा इसी कड़ी में आगरा में केंद्रीय स्तर पर केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वावधान में केंद्रीय स्तर पर प्रात: 10 से दोपहर 2.30 तक मुख्य आयोजन होगा।
गुरूद्वारा प्रधान सरदार कंवलदीप ने बताया इस अवसर पर विशेष रूप से भाई जगदीप सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर, ज्ञानी ओंकार सिंह, ज्ञानी कुलविन्दर सिंह, बृजेंद्र सिंह, मेजर सिंह, बहिन अवनीत कौर अपने कीर्तन और कथा से संगत को निहाल करेंगे।
समन्वयक बंटी ग्रोवर के अनुसार श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी के आदेशानुसार सभी गुरुद्वारे और गुरु नानक लेवा संगत अपने निवासस्थल पर विद्युत सज्जा करेंगे।
शाम का दीवान गुरूद्वारा कलगीधर सदर बाजार में 7.30 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा, यह जानकारी प्रधान रमन साहनी ने दी।
प्रेस वार्ता में ज्ञानी कुलविन्दर सिंह, पाली सेठी, बंटी ओबरॉय, परमात्मा सिंह, सुरजीत सिंह, हरमंदिर सिंह, सतविंदर सिंह, हर्ष पाल सिंह, अवनीत कौर, देवेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, जस्सी, राणा रंजीत सिंह आदि की उपस्थित उल्लेखनीय रही।