Home » आंवलखेड़ा में पशु चोरों का आतंक, तमंचे के बल पर भैंस ले गए बदमाश

आंवलखेड़ा में पशु चोरों का आतंक, तमंचे के बल पर भैंस ले गए बदमाश

by admin

आगरा। एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। थाना बरहन क्षेत्र के खांडा गांव में हथियारबंद बदमाश देर रात तमंचे के बल पर भैंस चोरी कर ले गए। वहीं पहले से चोरों की गाड़ी में मौजूद भैंस ने गाड़ी से छलांग लगा दी जिससे भैंस की मौत हो गई।

थाना बरहन क्षेत्र में हथियारबंद पशु चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज बदमाश किसानों को अपना निशाना बना रहे हैं, हथियारों के बल पर पशु चोरी कर ले जाते हैं। जब कोई ग्रामीण बदमाशों का विरोध करता है तो उन पर जानलेवा हमला भी बोल देते हैं। बीते 2 महीने से बरहन क्षेत्र में चोर लुटेरे बदमाशों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। पुलिस कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर मामले को निपटा देती है।

बीती रात आंवलखेड़ा क्षेत्र के गांव खाड़ा में हथियारबंद बदमाशों ने किसान के घर पर धावा बोल दिया और तमंचे के बल पर भैंस चोरी कर ले गए। एक भैंस पहले भी चोर चोरी करके लाए थे, गाड़ी से भैंस ने छलांग लगा दी तो उसकी मौत हो गई। मृत भैंस को छोड़कर चोर अन्य पशुओं को लेकर चले गए।

पीड़ित पशुपालक बहुत ही गरीब है और पशुओं के सहारे ही अपनी जीविका चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है लेकिन चोर लुटेरों ने पशुपालकों का जीना दुश्वार कर दिया है। भैंस चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।

Related Articles