Home » सोनभद्र में भीषण हादसा,टिन शेड गिरने से 13 मजदूर घायल, शासन ने दिए जांच के निर्देश

सोनभद्र में भीषण हादसा,टिन शेड गिरने से 13 मजदूर घायल, शासन ने दिए जांच के निर्देश

by admin
Terrible accident in Sonbhadra, 13 laborers injured due to tin shed falling

सोनभद्र के अनपरा में LANCO थर्मल पावर प्लांट में रविवार सुबह रखरखाव के कार्य को करते हुए अचानक टिन शेड गिर जाने से 13 मजदूर रूप से घायल हो गए।जिनमें से 5 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है ।बाकी मजदूरों को प्राथमिक उपचार देकर डिस्चार्ज कर दिया गया है।मीडिया को सोनभद्र के एसपी द्वारा जानकारी दी गई जिसमें उन्होंने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है उनमें से 8 मजदूरों को इलाज देने के बाद छुट्टी दे दी गई है।

वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने LANCO थर्मल पावर प्लांट में हुई घटना को लेकर अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को तत्परता से जांच करने के आदेश दिए हैं।सीएम ऑफिस से यह सूचना दी गई है कि सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों पर भेजा जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को दुर्घटना की जांच के निर्देश देते हुए यह भी कहा है कि घटना की जांच कर दोषियों की जिम्मेदारी तय करते हुए तत्काल उन पर विधिक कार्यवाही की जाए।

दरअसल सोनभद्र में एक निजी कंपनी के थर्मल पावर प्लांट में यह दुर्घटना रविवार सुबह घटित हुई जिसका संज्ञान स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ शासन ने भी लिया। घटना के तुरंत बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य करते हुए मजदूरों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही शासन ने समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं। सीएम योगी ने मजदूरों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।

Related Articles