Home » आगरा में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए अस्थाई कुंड बनकर तैयार, जुलूस निकालने पर रहेगी पाबंदी

आगरा में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए अस्थाई कुंड बनकर तैयार, जुलूस निकालने पर रहेगी पाबंदी

by admin
Temporary pool for immersion of Ganesh idol in Agra is ready, there will be a ban on taking out the procession

आगरा। ताजनगरी में घर-घर में गणपति भगवान की मूर्ति की स्थापना हुई है। यह पर्व 10 दिन तक चलता है, चौथे-पांचवे दिन से लेकर 11वें दिन तक भगवान गणेश की प्रतिमा को भक्त विसर्जन करने के लिए यमुना घाटों पर पहुंचते हैं। आगरा में यमुना प्रदूषित के साथ गंदगी ना हो, उसके लिए आगरा प्रशासन ने हाथी घाट, दशहरा घाट, कैलाश घाट, बल्केश्वर घाट, पोईया घाट आदि जगहों पर जेसीबी द्वारा कुंड बनाकर तैयार कर दिए हैं जिससे लोग अपने घरों से जब प्रतिमा लेकर घाटों पर पहुंचे तो वह यमुना की जगह अस्थाई रूप से बने कुंड में ही प्रतिमा को विसर्जन करें।

हालांकि आगरा जिला प्रशासन ने कहा है कि गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। इसलिए जो पूर्व में गाइडलाइन थी, उसी के अनुसार ही काम किया जाएगा। किसी भी तरह के से जुलूस नहीं निकाला जाएगा, विसर्जन को लेकर आगरा जिला प्रशासन भी पूरी तरीके से तैयार है।

Temporary pool for immersion of Ganesh idol in Agra is ready, there will be a ban on taking out the procession

विसर्जन के दिन रविवार को जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहेगा और किसी भी तरीके से जुलूस को नहीं निकलने दिया जाएगा। केवल शांति ही तरीके से कुंड में प्रतिमा विसर्जन किये जाएंगे।

Related Articles