Home » धमाके के साथ निष्क्रिय किया गया जंगल में मिला हैंड ग्रेनेड, कहां से आया बम पुलिस जांच में जुटी

धमाके के साथ निष्क्रिय किया गया जंगल में मिला हैंड ग्रेनेड, कहां से आया बम पुलिस जांच में जुटी

by admin
Hand grenade found in the forest was deactivated with a blast, where did the bomb come from, police engaged in investigation

आगरा। सोमवार सुबह जैतपुर के गांव सजेती में मिले हैंड ग्रेनेड बम को बम निरोधक दस्ता द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया है। क्योंकि हैंड ग्रेनेड बम में पिन लगा हुआ था जिसके चलते उसके जिंदा बंद होने के आसार थे। बम को निष्क्रिय करने के लिए बीडीएस टीम ने बम को जंगल में ही गहरा गड्ढा खोदकर जमीन में दबाया। फिर एक जोरदार धमाका हुआ और आसमान में काला धुआं सा छा गया।

वहीं मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जंगल में मिले हैंड ग्रेनेड पंप के आसपास साक्ष्य जुटाए हैं गौरतलब है कि पक्षियों को जंगल में चराने के दौरान चारा वाह को हैंड ग्रेनेड गम मिला था जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया था।

हैंड ग्रेनेड बम को निष्क्रिय करने के बाद पुलिस अब इस जांच में जुट गई है कि आखिर यह जिंदा बम कहां से आया। इसके लिए फॉरेंसिक टीम द्वारा जुटाए गए साक्ष्य की भी जांच कराई जाएगी।

Related Articles