Home » जमीन के अंदर से चोरी कर लिया था टेलीफोन का कॉपर तार, 24 घंटे में ही गिरफ्तार

जमीन के अंदर से चोरी कर लिया था टेलीफोन का कॉपर तार, 24 घंटे में ही गिरफ्तार

by admin
Telephone copper wire was stolen from inside the ground, arrested in 24 hours

आगरा (29 May 2022 Agra News)। गोपाल दास पेठे के निकट जमीन के अंदर से टेलीफोन का कॉपर तार कर लिया था चोरी। 24 घंटे में ही पुलिस ने किया खुलासा।

थाना मंटोला क्षेत्र अंतर्गत गोपाल दास पेठे वाले के निकट जमीन के अंदर बिछाई गई टेलीफोन की कॉपर तार चोरी होने के मामले का मंटोला थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस संबंध में मंटोला थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से कॉपर से भरे हुए पांच बोरे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है और उसके फरार साथियों की धरपकड़ में जुट गई है।

एसडीओ ने की थी शिकायत
बिजली घर टेलीफोन एक्सचेंज आगरा एसडीओ दीपक वर्मा द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। आरोप था कि चोरों द्वारा टेलीफोन का सरकारी तार भारी मात्रा में चोरी कर लिया गया है। सूचना के आधार पर मंटोला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।

शिकायत दर्ज होते ही मंटोला थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने 24 घंटे में ही वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस ने हाथी घाट के समीप से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। टेलीफोन के कॉपर वायर से भरे 5 बोरे बरामद किये गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के तीन और अन्य साथी हैं, जो भागने में सफल रहे हैं लेकिन उनकी धरपकड़ के प्रयास चल रहे हैं।

बरामद कॉपर तार की कीमत एक लाख रुपये
चोर से बरामद कॉपर वायर का वजन सवा कुंतल के करीब है। जिसकी कीमत एक लाख बताई गई है। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम याकूब पुत्र साईं बाबू निवासी गोदावरी आंध्र प्रदेश बताया है। थाना मंटोला में अभियुक्त के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त याकूब नामक को जेल भेजा गया है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles