Home » सदर थाना क्षेत्र में चौकी प्रभारी के तबादले के बाद इस बड़ी चोरी का हुआ खुलासा

सदर थाना क्षेत्र में चौकी प्रभारी के तबादले के बाद इस बड़ी चोरी का हुआ खुलासा

by admin
This big theft was revealed after the transfer of outpost in-charge in Sadar police station area.

आगरा (29 May 2022 Agra News)। सदर थाना क्षेत्र में चौकी प्रभारी के तबादले के बाद इस बड़ी चोरी का हुआ खुलासा। सात आरोपी गिरफ्तार।

सदर थाना क्षेत्र के मधु नगर चौराहे के पास कांट्रेक्टर जीवन मित्तल के विद्युत तार के दो बंडल चोरी होने के मामले का आगरा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में आगरा पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आगरा पुलिस ने उनके पास से लगभग 1,40,000 रुपये, वारदात में शामिल कार, क्रेन व तमंचे बरामदे किए हैं।

एसपी सिटी विकास कुमार ने रविवार को बताया कि 25 मई को कांट्रेक्टर जीवन मित्तल की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी कि मधु नगर चौराहे के पास छावनी क्षेत्र में उनका अंडरग्राउंड विद्युत केबल डालने का कार्य चल रहा है। केबल के बंडल सड़क पर रखे थे। चोर उन दोनों बंडलों को ले गए है। इसकी कीमत 10,00,000 रुपये बताई गई थी। शिकायत पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नगदी, चोरी का सामान, कार, क्रेन और अवैध तमंचा बरामद हुए हैं।

बदन सिंह है चोरी का सरगना
एसपी सिटी ने बताया कि इस पूरी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला सरगना बदन सिंह हैं बदन सिंह हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर केबल चोरी की वारदात को अंजाम देने की साजिश रची थी। इस मामले में उसे और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही कार और ट्रेन को चलाने वाले ड्राइवरों को भी हिरासत में लिया है। उसने कबाड़ी को माल बेचा था, उसे भी हिरासत में लिया गया है।

क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज ने चोरी होने से क्या था इंकार
बताया जाता है कि जब इस पूरे मामले की शिकायत करने के लिए कांट्रेक्टर जीवन सदर थाना पहुंचे थे तो वहां संबंधित चौकी इंचार्ज भी मौजूद थे। जीवन मित्तल का आरोप था कि उनसे चोरी होने की शिकायत की। उन्होंने किसी भी तरह की चोरी होने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने ही मधु नगर तक दुकानों के सामने लगे सीसीटीवी चेक किए थे। इसमें चोर क्रेन से बंडलों को मेटाडोर में लादकर ले जाते दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्होंने फुटेज लेकर एसएसपी से शिकायत की थी। शनिवार को एसएसपी ने चौकी प्रभारी ​बुंदूकटरा को लाइन हाजिर कर दिया था।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles