Home » सरकार के ख़िलाफ़ आकस्मिक अवकाश पर रहे प्रदेश भर के शिक्षक

सरकार के ख़िलाफ़ आकस्मिक अवकाश पर रहे प्रदेश भर के शिक्षक

by admin

आगरा। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश भर में शिक्षक सरकार के खिलाफ धरने पर हैं। शिक्षक आज आकस्मिक अवकाश कर पूरे प्रदेश भर के मुख्यालयों पर सरकार के खिलाफ धरना दे रहे हैं। शिक्षकों का कहना है सरकार जो नीति अपना रही है वह शिक्षक विरोधी नीति है। आज शिक्षक अपनी पुरानी पेंशन बहाली वह अन्य 11 प्रमुख मूलभूत मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि उनसे गैर शैक्षणिक कार्य कराए जा रहे हैं जो शिक्षकों और शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों के साथ अन्याय है।

धरने के दौरान शिक्षकों ने सरकार पर जमकर हमला बोला और नारेबाजी भी की। शिक्षकों का साफ तौर से कहना था कि धारा 21 जो लागू की है उसे हटाया जाए और इस दौर से चढ़े कार्य भी शिक्षकों से बंद कराए जाएं। आज हमने आकस्मिक अवकाश पर तालाबंदी कर धरना दिया है। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो इस से भी उग्र आंदोलन हमारे द्वारा किया जाएगा।

हालांकि शिक्षकों के आंदोलन पर सरकार भी नजर रखे हुए हैं। सरकार ने भी साफ कर दिया है कि नैतिक रूप से अगर यह आंदोलन हिंसक हुआ तो शिक्षकों के खिलाफ भी प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। शिक्षक संघ अपने इस आंदोलन को एक दिवसीय बता रहा है। फिलहाल इंतजार किया जा रहा है कि शिक्षकों का नेतृत्व करने वाले अधिकारी आगे क्या दिशा-निर्देश देते हैं।

Related Articles