Home » पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर दूरी पर धड़ल्ले से बिक रहा है गांजा

पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर दूरी पर धड़ल्ले से बिक रहा है गांजा

by admin

आगरा। एसएसपी बबलू कुमार ने जिले भर के थानेदारों को जुआ, सट्टा, शराबखोरी और नशीले पदार्थ सेवन की बिक्री पर रोक लगाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। एसएसपी के दिशा निर्देशों के बावजूद इलाके की पुलिस क्षेत्र में बिकने वाले चरस और गांजा की बिक्री पर रोक नहीं लगा पा रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो है एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के फाउंड्री नगर पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी का है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में फाउंड्री नगर चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर एक युवक 50 से लेकर ₹100 में एक गांजे की पुड़िया धड़ल्ले से बेच रहा है। सवाल इस बात का है कि इलाकाई पुलिस जब अपने पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में चरस और गांजा की दलीलें देती हो। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो एत्माद्दौला पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रही है। इस मामले में एसपी
सिटी आगरा ने संज्ञान लिया है ।

एसपी सिटी आगरा का कहना है कि शहर के थानेदारों से एक रिपोर्ट मंगाई जा रही है, जिसमें उनके द्वारा पूछा जाएगा कि शहर में गांजा और चरस कहीं तो बिक तो नहीं रही और अगर ऐसा पाया गया तो इलाकाई पुलिस के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

यह कोई पहला मामला नहीं है कि जब गांजे बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पूर्व में भी थाना ताजगंज क्षेत्र, थाना सिकंदरा क्षेत्र और अन्य इलाकों से गांजे बिक्री के तमाम वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें पूर्व में पुलिस ने कार्यवाही की है। अब देखना होगा कि फाउंड्री नगर पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर बिकने वाले गांजा और गांजा विक्रेता के खिलाफ इलाकाई पुलिस क्या कार्यवाही करती है।

Related Articles