Home » शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) का सर्टिफिकेट आजीवन होगा मान्य, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जारी किया बयान

शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) का सर्टिफिकेट आजीवन होगा मान्य, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जारी किया बयान

by admin
Teacher Eligibility Test (TET) certificate will be valid for life, Union Education Minister issued a statement

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है कि अब TET का सर्टिफिकेट आजीवन मान्य होगा। दरअसल केंद्र सरकार ने TET सर्टिफिकेट यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा की योग्यता प्रमाण पत्र को तत्काल प्रभाव से 7 वर्ष से बढ़ाकर आजीवन करने का फैसला लिया है।इसी कड़ी में वर्ष 2011 के बाद पास हुए टीईटी प्रमाण पत्र की योग्यता अवधि को अब आजीवन कर दिया गया है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बात का ऐलान किया है कि सरकार ने 2011 से शिक्षक पात्रता योग्यता प्रमाण पत्र की वैलिडिटी को 7 वर्ष से बढ़ाकर लाइफ टाइम कर दिया है। इस जानकारी को एएनआई ने भी ट्वीट करके बताया है।एएनआई ने ट्वीट में लिखा, “केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार, यह फैसला तत्काल लागू किया जा रहा है। साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, यह फैसला 10 साल पहले की तारीख 01 जनवरी, 2011 से लागू किया गया है।”

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा, “यह टीचिंग फील्ड में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम होगा।” दरअसल शिक्षक पात्रता परीक्षा पद्धति और नियमावली में बदलाव की कवायद लंबे समय से चल रही थी। वहीं यह बदलाव नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के तहत किए गए हैं।आपको बता दें स्कूलों में शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिये किसी व्यक्ति की पात्रता के संबंध में शिक्षक पात्रता परीक्षा का योग्यता प्रमाणपत्र होना बेहद जरूरी है। अब यह व्यवस्था पूरे देश भर में लागू होगी। इससे पहले टीईटी पास प्रमाण पत्र की वैधता 7 साल के लिए थी लेकिन उम्मीदवार द्वारा सर्टिफिकेट प्राप्त करने के अटेंप्ट की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं था।

Related Articles