आगरा। फतेहाबाद के एक सर्राफा व्यवसाई से अपने आभूषण लेकर आ रही एक महिला से फतेहाबाद कस्बे में टप्पेबाजों ने नशीला रुमाल सुंघाकर आभूषण तथा ₹10 हज़ार की नगदी पार कर दी। पीड़िता को जब होश आया तो उसने थाना फतेहाबाद में इसके बारे में जानकारी दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के ग्राम धारा पुरा निवासी पप्पी देवी पत्नी राम प्रकाश कस्बे के जमुना गली से एक सराफा व्यवसाई के यहां से दो अंगूठी, एक लॉकेट, एक कुंडल की जोड़ी लेकर आ रही थी। उसके पास बैंक में जमा करने के लिए ₹10000 भी थे। बाजार में दो टप्पेबाज उसके पीछे लग गए। उन्होंने महिला को बातों में लगा कर उसे नशीला रुमाल सुंघा दिया जिससे वह बेसुध हो गई। बाद में उसे एक मंदिर के पास ले गए जहां उसके पास मौजूद आभूषण और नगदी लेकर चंपत हो गए। काफी देर बाद जब महिला को होश आया तो उसने इसकी सूचना थाना फतेहाबाद में दी है।
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस मामले में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज से टप्पेबाजों का सुराग लगाया जा रहा है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। महिला द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं आई है।