आगरा। थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र के टेढ़ी बगिया में नशे में धुत पति ने पत्नी का गला काट दिया। घायल महिला को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं घायल हुए पति को भी पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
प्राप्त जनकारी के अनुसार गुलाब नगर निवासी लोकेश का नशे में अपनी पत्नी पूजा से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान उनके बीच मारपीट होने लगी। बताया गया है कि मारपीट के दौरान लोकेश ने पूजा की गर्दन पर किसी धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे वो घायल हो गई। वहीं पूजा अपने पिता के साथ थाने पहुँची। जिसकी स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उसको मेडिकल के लिए भेज दिया।
आरोपी पति के अनुसार उसकी पत्नी किसी युवक से फोन पर बात कर रही थी। जब पति ने बात करने के लिए मना किया तो पत्नी नहीं मानी और अपने हाथ से ब्लड लेकर अपना गला काट लिया। वहीं दूसरी तरफ लड़की के परिजन युवक के आरोप से इंकार कर रहे हैं और उन्होंने पति उसके दो भाई और पिता पर जान से मारने का आरोप लगाकर तहरीर दी है।
पुलिस के अनुसार लोकेश भी घायल है जिसकी मल्लम पट्टी कालिन्दी विहार के निजी अस्पताल में कराई गई। महिला के परिजनों से तहरीर मिल गई है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।