Home » अंधेरे का फायदा उठाकर पार्सल विभाग से करते थे चोरी, आरपीएफ पुलिस ने दो चोर किए गिरफ्तार

अंधेरे का फायदा उठाकर पार्सल विभाग से करते थे चोरी, आरपीएफ पुलिस ने दो चोर किए गिरफ्तार

by admin
Taking advantage of darkness, they used to steal from parcel department, RPF police arrested two thieves

Agra. आरपीएफ आगरा कैंट को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरपीएफ आगरा कैंट ने पार्सल विभाग से रात में पार्सेलों को चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पार्सल का एक बड़ा पैकेट बरामद हुआ। इस पैकेज को खुलवाया गया तो उसमें जूते निकले थे।आरपीएस आगरा कैंट ने दोनों शातिर चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है।

Taking advantage of darkness, they used to steal from parcel department, RPF police arrested two thieves

सीसीटीवी देखने के दौरान पकड़ में आए चोर:-

आरपीएफ आगरा कैंट इंस्पेक्टर सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि बीती रात आगरा कैंट स्टेशन पर किसानों के प्रदर्शन की सूचना पर अलर्ट जारी किया गया था और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई थी। इसी दौरान आरपीएफ आगरा कैंट के सिपाही सीसीटीवी कैमरे की भी चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक एक बड़ा सा बैग ले जाते हुए आगरा कैंट की दूसरी ओर भूरे शाह बाबा की दरगाह की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। शक होने पर सिपाहियों ने जाकर चेकिंग की तो एक युवक दीवार की दूसरी और बड़ा सा बैग फेंकने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया।

पार्सल बैग में निकले जूते:-

इस कार्रवाई के दौरान सराय ख्वाजा रसूलपुर आरिफ पुत्र अंसार खान और मोहम्मद मोहसिंन पुत्र रासिम को गिरफ्तार किया गया। इनसे जब पार्सल के पैकेट को खुलवाया गया तो उसमें 40 जोड़ी जूते बरामद हुए। जब पूछताछ की गई तो ये हड़बड़ा गए और इन्होंने इस पैकेट को आगरा कैंट स्टेशन से चोरी करने की बात कही और चोरी के जुर्म को कबूला।वहीं दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

रात को करते हैं चोरी:-

आरपीएफ आगरा कैंट प्रभारी सुरेंद्र चौधरी ने बताया की प्लेटफार्म नंबर 6 पर पार्सल विभाग का ऑफिस है और रात को उस तरफ ज्यादा चहल-पहल नहीं होती और अंधेरा भी रहता है। इसी का फायदा ये चोर उठाते थे और पार्सेलों को चोरी करते थे। पूछताछ में उन्होंने कैंट से कई चोरिया करने की बात कबूली है।

Related Articles