आगरा। आगरा के निवासी ले. कर्नल राहुल दत्त शर्मा को Army Day 2020 पर चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) पदक द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उनको Secure Mobile Applications Development में विशेष योगदान के लिए दिल्ली की एक यूनिवर्सिटी द्वारा Honorary Doctorate भी प्रदान किया गया है। कर्नल राहुल ने आधुनिक तकनीक तथा कंप्यूटर क्षेत्र में अपने ज्ञान को आर्मी के लिए नए सॉफ्टवेयर्स एवं मोबाइल ऍप्लिकेशनस बना कर विशेष योगदान दिया है। ले.राहुल दत्त शर्मा की इस उपलब्धि से उनके परिवारीजन काफी उत्साहित हैं।
ले.राहुल दत्त शर्मा के पिता हरिदत्त शर्मा ने बताया कि ले.कर्नल राहुल दत्त शर्मा अपने स्कूल-कॉलेज के समय से ही आर्मी के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित था। उन्होंने कॉलेज में NCC में भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया था और 1 UP Bn NCC से Best Cadet का सम्मान भी प्राप्त किया लेकिन आज सेना दिवस पर जो सम्मान उन्होंने पाया है उससे उनका सिर गर्व से ऊंचा हो गया है।
आर्मी जॉइन करने से पहले वह मून टीवी परिवार का हिस्सा थे। उन्होंने मून टीवी में इवेंट ऑर्गनाइजर व न्यूज़ रीडर थे। इतना ही नही आगरा के इस प्रतिभाशाली सेनाधिकारी को इससे पहले भी एडवेंचर, आर्मी कौशल तथा तकनीकी क्षेत्र में आर्मी द्वारा अनेक पदक प्राप्त हो चुके है।