Home » तहसीलदार की पॉलीथिन चेकिंग से बाजार में मचा हड़कंप, लगाया जुर्माना

तहसीलदार की पॉलीथिन चेकिंग से बाजार में मचा हड़कंप, लगाया जुर्माना

by pawan sharma

आगरा। नगर एत्मादपुर के बाजार के दुकानदारों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एत्मादपुर तहसीलदार ने नगरपालिका की टीम के साथ नगर एत्मादपुर के बाजार में दुकानों में पॉलीथिन की चेकिंग की इसमें दो दुकानों पर पॉलिथीन पाए जाने पर पॉलिथीन जब्त करते हुए जुर्माना लगाया दिया।

पॉलिथीन चेकिंग की खबर सुनते ही पूरे बाजार में दुकानदारों में हड़कंप मच गया अफरा तफरी के बीच दुकानदार पॉलिथीन को चबाने में लग गए लेकिन तहसीलदार एत्मादपुर प्रेमपाल सिंह ने नगर की समीद की दुकान पर 9:00 सौ ग्राम पॉलिथीन जब तक करते हुए ₹5000 का जुर्माना लगाया वही पास ही में दूसरी दुकान कैला देवी स्टोर से 7 किलो 500 ग्राम पॉलिथीन जप्त करते हुए साडे ₹12000 जुर्माने की रसीद समन शुल्क के रूप में काटी। आपको बताते चलें उपजिलाधिकारी एत्मादपुर की टीम द्वारा पूर्व में भी चेकिंग अभियान के दौरान ₹40000 का बड़ा जुर्माना लगाते हुए दुकानदार पर कार्यवाही की गई थी लेकिन एत्मादपुर के दुकानदारों ने इससे सबक न लेते हुए पॉलीथिन का प्रयोग बंद नहीं किया है।

तहसीलदार एत्मादपुर प्रेमपाल सिंह ने बताया कि शासन के आदेश अनुसार पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलिथीन का प्रयोग पूर्णत प्रतिबंधित कर दिया गया है इसी के तहत नगर में चेकिंग की गई जिसमें दो दुकानों पर छापे के दौरान पॉलिथीन पाए जाने पर जुर्माना लगाया गया है और सख्त हिदायत के साथ नगर के सभी दुकानदारों को पॉलिथीन का प्रयोग बंद करने के निर्देश दिए हैं और जनता से भी पॉलिथीन प्रयोग बंद करने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Comment