मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन में अवैध शराब को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर मथुरा पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भरतिया रोड नगला सुमेर तिराहे पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया और इस कार्यवाही में सफलता भी हाथ लग गई।
छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस को अन्य राज्यों से अवैध रूप से लाई गई शराब के जखीरे को बरामद किया और दूसरे राज्यों की शराब मथुरा में सप्लाई करने वाले दो लोग भी हत्थे चढ़ गए तो एक भागने में फरार हो गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया है और फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कर रहे नगर क्षेत्र अधिकारी, नगर प्रभारी, निरीक्षक वृन्दावन, चौकी प्रभारी जैत राजीव कुमार और स्वाट टीम प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की थी।जिसमें सतेन्द्र सिंह पुत्र धनसिंह निवासी साहू वास थाना सदर जिला चरखी दादरी हरियाणा और रवेन्द्र पुत्र हरिसिंह निवासी साहूवास थाना सदर दादरी हरियाण को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 900 पेटी अबैध शराब, 1 आइसर केंटर up 85 c 9720 बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त और इनका फरार साथी मिलकर अरुणाचल से सस्ते दामो में शराब खरीदकर लाते थे और उत्तर प्रदेश के साथ अन्य राज्यो में महंगे दामो में बेच दिया करत्ते थे।
पुलिस का कहना था कि फरार अभ्युक्त जोकि शराब मालिक सुखजेन्द्र निवासी चरखी दादरी हरियाणा सहित तीनों पर अभियुक्तो के खिलाफ मुकदमा अ०स० 618/18 धारा 63 आवकारी अधिनियम व 420 में पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी है।