Home » स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत टीम ने किया फतेहाबाद में सर्वेक्षण

स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत टीम ने किया फतेहाबाद में सर्वेक्षण

by pawan sharma

फतेहाबाद। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत गुरुवार को सर्वेक्षण टीम फतेहाबाद के नगर पंचायत कार्यालय पहुँची। नगर पंचायत कार्यालय पहुंच इस टीम ने स्वछता सम्बंधित कार्यों के आंकड़े को एकत्रित किया। इसके बाद स्वच्छ सर्वेक्षण टीम के सदस्यों ने कई क्षेत्रो में दौरा किया और स्वछता के कार्यो की जमीनी स्थिति देखी।

इसके साथ ही दौरा करने वाली टीम ने घर घर जाकर लोगो से स्वच्छता के बारे में विभिन्न प्रकार के सवाल भी पूछे। इस दौरान टीम ने नगर में डस्टबिन के वितरण और उपयोग के साथ साथ सफाई व्यवस्था के प्रति आम जनता की संतुष्टी आदि के बारे में जानकारी भी जुटाई और उनके नाम तथा मोबाइल नंबर भी नोट किए।

ग्रामीण क्षेत्र में सफाई के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान की शुरुआत नगर पंचायत कार्यालय से हुई थी जहां टीम ने विभिन्न प्रकार के आंकड़ों को देखा और नोट किया। इस दौरान बनवारीलाल, प्रशांत चक, तरुण कुमार शर्मा, सोनू सिंह, बलवीर प्रसाद, जावेद खा  सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment