Home » राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

by pawan sharma

फतेहाबाद। फतेहाबाद के सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम पितावली पोखर स्थित प्राथमिक विद्यालय में चल रहा है। गुरुवार को इस शिविर में शामिल छात्रों ने सभी ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक बनाया और इसका उपयोग अवश्य करने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्या राखी यादव ने सभी स्वयंसेवकों से एकजुट रहकर राष्ट्र के प्रति अपने जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम अधिकारी राजेश शर्मा ने स्वयं सेवकों को ग्रामीण क्षेत्र में स्वछता का सन्देश देने के लिये क्षेत्र में अभियान भी चलाया।

वहीं जनता इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सप्त दिवसीय शिविर के दौरान भी ग्राम अंडउअन का पुरा में स्वयंसेवकों ने गांव की गलियों की साफ सफाई की और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। इस दौरान ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के शाखा प्रबंधक पंकज प्रतीक और बजाज आलियांज की शाखा प्रबंधक आशीष कुमार जैन ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र प्रताप सिंह ने सभी आगंतुकों का सम्मान किया।

Related Articles

Leave a Comment