Home » पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह और घनश्याम भारतीय के समर्थक थाने में ही भिड़े

पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह और घनश्याम भारतीय के समर्थक थाने में ही भिड़े

by admin

Agra. होलिका दहन के पावन पर्व के अवसर पर पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह और घनश्याम भारतीय के समर्थक कोतवाली बाह परिसर में आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद बढ़ा और दोनों ही पक्ष लाठी-डंडों को लेकर भिड़ गए। पूर्व मंत्री के समर्थकों ने घनश्याम भारतीय के समर्थकों को जमकर पीटा। मामला बढ़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और दोनों ही पक्षों के समर्थकों को थाने से बाहर खदेड़ दिया। थाने के अंदर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति भी बन गई है।

बताया जाता है कि दोपहर के समय पूर्व मंत्री के समर्थकों ने घनश्याम भारतीय के साथ मारपीट की थी और की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी थी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो पीड़ित घनश्याम भारतीय ने बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में घनश्याम भारतीय चीख चीख कर इस हमले के लिए पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह को जिम्मेदार ठहरा रहा है और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हेल ललकारता हुआ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में घनश्याम कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि अटल स्वाभिमानी स्थल यहीं रहेगा, इस पर किसी को किसी और की मूर्ति लगाने नहीं दी जाएगी।

बताया जाता है कि घनश्याम भारतीय द्वारा फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की गई थी जिसके बाद यह मामला बढ़ गया और पूर्व मंत्री के समर्थक कोतवाली में भिड़ गए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जैसे ही घनश्याम भारतीय के समर्थकों को इस पूरी घटना की जानकारी हुई तो सभी समर्थक कोतवाली बाह पहुँच गए और इस घटना की रिपोर्ट लिखवाने लगे। इसी बीच पूर्व मंत्री के समर्थक भी कोतवाली परिसर में लाठी-डंडों के साथ पहुंच गए और फिर दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए। कोतवाली परिसर में ही जमकर लाठी-डंडे चले जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों के समर्थकों को खदेड़ दिया।

मामले को बढ़ता देख पुलिस ने कोतवाली परिसर में हंगामा और मारपीट कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है तो वहीं पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।

Related Articles