Home » गुरुद्वारा विजय नगर काॅलोनी में 28 अप्रैल से होगा समर चालिया का शुभारम्भ

गुरुद्वारा विजय नगर काॅलोनी में 28 अप्रैल से होगा समर चालिया का शुभारम्भ

by pawan sharma

• 28 अप्रैल से 8 जून तक (चालीस दिन तक) होगी कीर्तन की अमृत वर्षा

आगरा। अमृतवेला परिवार द्वारा विजय नगर काॅलोनी गुरुद्वारा में 28 अप्रैल से 08 जून तक समर चालीया का आयोजन किया गया है जिसका पोस्टर विमोचन गुरुद्वारा में किया गया। पोस्टर विमोचन में बताया कि अमृतवेला परिवार द्वारा गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब विजयनगर कॉलोनी की गुरु नानक नाम लेवा संगत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समर वेकेशन चालिया का उपराला साथ संगत के प्यार से करेगी। जिसमें बच्चों को अमृतवेले से गुरबाणी शब्द कीर्तन की अमृत वर्षा से भाई साहब गुरप्रीत सिंह (रिंकू वीर जी ) द्वारा गुरु नानक की उपमा की अनमोल अमोलक दात नाम सिमरन से जोड़ेंगे।

अमृतवेला परिवार द्वारा बताया श्री सुखमनी साहिब जी श्री चैपाई साहिब जी के अखंड पाठ निरंतर 40 दिन गुरु के प्यार दुलार वाली सेकडो संगते अमृत संचार से जुड़ेंगी गुरु की संगत के लिए अमृतवेला परिवार द्वारा संगत को लाने ले जाने की व्यवस्था सेवादारों ने गुरु की खुशियां पाने के लिए निरंतर रहेगी। भाई साहब गुरप्रीत सिंह (रिंकू वीर जी ) द्वारा सभी सेवादारों को घर-घर से संगतों को चालिया से जोड़ने, एक-एक कर संगत मित्र रिश्तेदारों को वाणी से जोड़ने का आग्रह किया।

पोस्टर विमोचन में प्रधान हरजिंदर सिंह बबलू व्यानी, गुरु सेवक श्याम भोजवानी, विकास व्यानी, बाबू भाई, मुखी भाई, योगेश छटवानी, पवन मक्कड़, नरेश धीरमलानी, किशोर, विनय, मोहित, रवि, संजय मदनानी समस्त अमृतवेला परिवार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment