Home » ‘फाइट फ़ॉर जेंडर इक्वल फ़ॉर बेटर फ्यूचर’ पर आयोजित कार्यशाला में श्रमिक महिलाओं के उत्थान को रखे गए सुझाव

‘फाइट फ़ॉर जेंडर इक्वल फ़ॉर बेटर फ्यूचर’ पर आयोजित कार्यशाला में श्रमिक महिलाओं के उत्थान को रखे गए सुझाव

by admin
Suggestions laid for the upliftment of working women in a workshop organized on 'Fight for Gender Equal for Better Future'

Agra. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उ.प्र. ग्रामीण मजदूर संगठन ने BWI के सहयोग से ‘फाइट फॉर जेंडर इक्वल फ़ॉर बेटर फ्यूचर’ कार्यक्रम का आयोजन किया। ग्रामीण बाल श्रमिक विद्यालय मण्डी मिर्जा खां फतेहपुर सीकरी आगरा में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला श्रमिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम के दौरान एक विचार गोष्ठी संपन्न हुई जिसमें महिला श्रमिकों को समान कार्य और उन्नत भविष्य को लेकर चर्चा की गई। विचार गोष्ठी के दौरान मुख्य अतिथियों के साथ-साथ महिला श्रमिकों ने कार्यस्थल पर होने वाले भेदभाव, वेतन में असमानता, सामान्य कार्य ना मिलना जैसे मुद्दों पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी और इस समस्या को दूर करने के साथ-साथ महिला श्रमिकों के उत्थान को लेकर सुझाव भी दिए।

उ.प्र.ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियां बदल रही हैं, समाज में भी बदलाव आ रहा है लेकिन निर्माण क्षेत्रों/ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिक महिलाओं के प्रति लोगों का रुझान नहीं बदल रहा है। एक महिला पुरुष के बराबर काम कर सकती है और एक बेहतर व कुशल श्रमिक बन सकती है लेकिन उसको वह अधिकार अभी भी नहीं मिल रहे हैं। इसीलिए संगठन श्रमिक महिलाओं को शिक्षित बनाने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य, कार्यस्थल पर सुरक्षा, सम्मानजनक कार्य के लिए कौशल विकास से जोड़ा जा रहा है। UPGMS/BWI/DGB की पहल का उद्देश्य महिला श्रमिकों को आत्मनिर्भर बनाना हैं। इसी के तहत कौशल विकास केन्द्र की स्थापना की गई।

Suggestions laid for the upliftment of working women in a workshop organized on 'Fight for Gender Equal for Better Future'

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस.पी.सरोज. श्रम परिर्वतन अधिकारी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही हैं कि UPGMS ने निर्माण क्षेत्र की महिला व ग्रामीण श्रमिक विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिला श्रमिकों को जोड़ने का अभियान चलाया हैं। उन्होंने कहा कि महिला श्रमिकों को संगठित जागरूक होना अति आवश्यक हैं। महिला श्रमिक अपना समूह बनाकर कई लघु उद्योग शुरू कर सकती हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

राहुल शर्मा ने कार्यक्रम में बताया कि ILO द्वारा कन्वेशन —190 लागू किया जाना चाहिए जिससे महिलाओं को पुरूषों के समान अधिकार मिल सकें और वे कार्यस्थल पर सुरक्षित रहे सकें। कार्यक्रम में हेमलता गोला UPGMS की सचिव ने कहा कि हम महिला श्रमिकों के लिए कॉपरेटिव का गठन करने का प्रयास कर रहे हैं जो महिलाओं के द्वारा ही संचालित की जाएगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यावती कुशवाह और संचालन चरन सिंह राजपूत ने किया।

कार्यक्रम में साकिर खान, सूरज भान सोनी, मुकेश बघेल, चरन सिंह राजपूत, उमेश कुमार, प्रेम प्रकाश, हेमलता शर्मा, राकेश कुशवाह, रेखा कुशवाह, भगवती देवी, बबीता आदि मौजूद रही।

Related Articles