Home » संपूर्ण समाधान दिवस में आई 67 शिकायतें, 5 का निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 67 शिकायतें, 5 का निस्तारण

by pawan sharma

फतेहाबाद। तहसील मुख्यालय फतेहाबाद पर मंगलवार को अपर जिलाधिकारी ‌वित्त एवं राजस्व रमेश चंद की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 67 शिकायतें आई जिसमें से 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जा सका। इस दौरान विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम घाघपुरा निवासी दो बहनों अंजली व अनुपम अरेला ने शिकायत की कि दबंगों द्वारा उनकी 7 बीघा जमीन को जोतने नहीं दिया जा रहा है तथा उनका उत्पीडन किया जा रहा है जिससे उनका घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने दबंगों पर कार्यवाही करने की मांग की जिस पर एसडीएम ने जांच के आदेश दिये।

वहीं भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने फतेहाबाद बस स्टैण्ड पर बस न आने की समस्या एसडीएम के समक्ष रखी जिस पर उन्होंने कार्यवाही का अश्वासन दिया।

इस दौरान एसडीएम अरूण कुमार यादव, तहसीलदार कृष्ण मुरारी दीक्षित, उपखंड अधिकारी प्रियांशु कुमार, पूर्ति निरीक्षक रमाकांत सिंह, एडीओ पंचायत पंकज कुमार, एसओ डौकी प्रदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment