Home » अचानक से दो मंजिला मकान हुआ धराशाई, एक ही परिवार के 4 लोग मलबे में दबे

अचानक से दो मंजिला मकान हुआ धराशाई, एक ही परिवार के 4 लोग मलबे में दबे

by admin

आगरा। थाना जैतपुर क्षेत्र के उदी इटावा मार्ग पर स्थित जनता इंटर कॉलेज के पास उस समय अफरा तफरी मच गई जब दो मंजिला मकान अचानक से धराशाई हो गया। मकान के जोर से गिरने की आवाज पर ग्रमीणों ने दौड़ लगाई और मकान के मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया और उन्हें इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया जहाँ उनका प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने उन्हें आगरा के लिए रेफर कर दिया।

पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि वो सभी दूसरी मंजिल पर रहते है। अचानक से मकान हिला और कुछ क्षण में ही धराशाई हो गया। चार लोग मकान के मलबे में दब गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुँचे और पुलिस को सूचित किया।मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला।

बताया जाता है कि जो मकान धराशाई हुआ है उसके बगल में खाली प्लाट है। बारिश का पानी उसमें भर गया है। पानी भरने से मकान की नींव कमजोर हो गयी है इस कारण दो मंजिला मकान धराशाई हो गया। मकान के मलबे में पीड़ित परिवार की एक महिला, 2 युवतियों और एक युवक दब गया जिन्हें गंभीर घायल अवस्था में मलबे से बाहर निकाला गया।

पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा चारों घायलों को सीएससी केंद्र में इलाज के लिए कराया भर्ती कराया जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करके गंभीर दो युवतियों सहित युवक तीन को आगरा इलाज के लिए रेफर कर दिया। बारिश की सीजन के चलते धराशाई हुआ मकान के बाद से क्षेत्रीय लोग भी सहम गए है और ऐसी घटना न हो इसके लिए सतर्क है।

Related Articles