Home » लद्दाख में तैनात आगरा के सूबेदार श्यामवीर सिंह हुए शहीद, हार्ट अटैक आने से हुई मौत

लद्दाख में तैनात आगरा के सूबेदार श्यामवीर सिंह हुए शहीद, हार्ट अटैक आने से हुई मौत

by admin
Subedar Shyamveer Singh of Agra posted in Ladakh martyred, died due to heart attack

Agra. खंदौली थाना क्षेत्र के ग्राम मलूपुर में हरियाली तीज पर्व की खुशियां उस समय गम में बदल गयी जब गांव के लाल सूबेदार श्यामवीर सिंह के शहीद होने की खबर गांव में पहुँची। गांव के लाल की मृत्यु का समाचार सुनते ही गांव में मातम छा गया। बताया जाता है कि हार्ट अटैक आने से उनकी मृत्यु हुई है।

आपको बताते चले कि आगरा के सूबेदार श्यामवीर सिंह लेह लद्दाख में तैनात थे। संयुक्त परिवार में रहने वाले श्यामवीर सिंह चार भाइयों में तीसरे नंबर के भाई थे। श्यामवीर सिंह के एक बड़े भाई गांव में खेती संभालते हैं तो वहीं एक भाई उत्तर प्रदेश पुलिस और दूसरा भाई इंजीनियर है जो विदेश में कार्यरत है।

श्यामवीर सिंह के एक बेटा और एक बेटी है। श्यामवीर सिंह की बेटी पूर्णिमा ने बताया कि पिता से मेरे पिता करीब डेढ़ माह पहले लेह में तैनाती हुई थी। आखिरी बार बात कल हुई थी। जब भी उनसे बात होती थी तभी वह यह बताते थे कि जहां पर उनकी तैनाती है वहाँ पर ऑक्सीजन की कमी है। जैसे ही हमारे परिवार को यह खबर मिली तो हमको विश्वाश ही नहीं हुआ क्योंकि हमारे पिताजी बिल्कुल स्वस्थ्य थे।

वहीं सूबेदार श्यामवीर सिंह के घर पर सुबह से ही परिवार को सांत्वना देने वालो का तांता लगा हुआ है। शहीद के परिवार को सांत्वना देने पुलवामा हमले में शहीद हुए कौशल कुमार रावत की वीरांगना ममता रावत व उनके बेटे अभिषेक ने भी परिवार को सांत्वना दी। शहीद श्यामवीर सिंह के परिवार से मिलने के बाद वीरांगना ममता रावत ने बताया कि हमारी बहन पर इस समय दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। जो दर्द हमने और हमारे परिवार ने महसूस किया है वही दर्द आज हमारी बहन को है। सेना के सभी वीर हमारे परिवार है। इसलिये हम आज इनसे मिलने आये हैं।

Related Articles