Home » नाबालिग के मुंह में कपड़ा ठूंस सुनसान जगह खंबे से बांध भागा युवक, साढ़े 4 घंटे बाद इस हालत में मिला

नाबालिग के मुंह में कपड़ा ठूंस सुनसान जगह खंबे से बांध भागा युवक, साढ़े 4 घंटे बाद इस हालत में मिला

by admin
Stuffing cloth in the mouth of the minor, the young man ran away from the pole in a deserted place, found in this condition after 4 and a half hours

फिरोजाबाद। तेरहवीं की दावत खाकर लौट रहा 9 वर्षीय बालक संदिग्ध हालात में लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा सका। देर शाम नाबालिग गांव में ही बाजरा के खेत में बिजली के पोल से बंधा मिला। परिजनों ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

बताते चलें कि थाना नगला सिंघी के गांव नगला कदम निवासी गौतम 9 वर्षीय पुत्र दौलतराम अपने चचेरे भाई गौरव पुत्र कोमल सिंह व गांव के अन्य बच्चों के साथ पास के ही गांव निवासी बनारसी लाल के घर तेरहवीं की दावत खाने गया था। देर शाम तक नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका सुराग नहीं मिला।

देर रात तकरीबन साढ़े 8 बजे ग्रामीणों को गांव कुर्रा निवासी मुकेश मूल निवासी सोफीपुर थाना बसई मोहम्मदपुर के बाजरा के खेत से कुछ आवाज आई। जानकारी पर परिवारीजन भी वहां पहुंचे तो देखा कि गौतम बिजली के पोल से बंधा था। आनन-फानन में परिजनों ने उसे बंधन मुक्त किया और थाना नगला सिंघीं ले गए।

बालक गौतम ने बताया है कि वह गौरव के साथ दावत खाकर लौट रहा था। तभी पीछे से मुंह दबाकर उसे एक आदमी पकड़ ले गया और बाहर खेत में बांधकर डाल दिया। परिजनों ने नामजद तहरीर दी है। थाना नगला सिंघी इंस्पेक्टर नितिन त्यागी का कहना है कि तहरीर पर जांच की जा रही है।

Related Articles