फतेहाबाद। चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूचियों में पुनःरीक्षण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें एक जनवरी 2019 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो रही हैं ऐसे युवाओं को मतदाता सूची में सम्मिलित किया जायेगा। जिससे आगामी लोकसभा चुनावों में कोई भी अपना मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न हो पाये।
इसी क्रम में शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत जनता इंटर कालेज फतेहाबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के छात्रों व्दारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को उपजिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं कालेज के प्रधानाचार्य डा.शिवकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली गढी दरियाव, शमसाबाद रोड, अम्बेडकर चौक, सदर बाजार होते हुए गांधी चौक पर पहुंची।
इस दौरान उपजिलाधिकारी ने अपने संम्बोधन मे कहा कि जिनकी आयु जनवरी 2019 में 18 वर्ष पूरे हो रही हो ऐसे युवा मतदाता सूची में अपना नाम सम्मलित कराये। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के नाम बढाने के लिए बीएलओ घर घर पहुंच कर नाम बढाने का कार्य कर रहे हैं।उन्होंने अपील की कि नए युवा मतदाता सूची से वंचित न रहे।
इस अवसर पर डा.शिवकुमार सिंह, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक कुमार, स्वीप कोर्डिनेटर एवं सहब्लाक समन्वयक संजय शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए।