Home » छात्रों ने देखी थाना पुलिस की कार्यवाई, स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम से दूर हुईं जिज्ञासा

छात्रों ने देखी थाना पुलिस की कार्यवाई, स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम से दूर हुईं जिज्ञासा

by admin

आगरा। सर पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बनते हैं, हम भी पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं। उक्त बातें बुधवार को थाना फतेहाबाद में आये राजकीय हाईस्कूल के छात्र छात्राओं ने क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार सिंह से बात करते हुए की। छात्रों ने पुलिस अधिकारियों से सीधा संवाद करते हुए थाने की कार्यप्रणाली भी जानी।

बुधवार को राजकीय हाईस्कूल बरना के छात्र छात्राएं बस द्वारा थाना फतेहाबाद पर पहुंचे। जहां नोडल अधिकारी राकेश कुमार सागर द्वारा छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि छात्र पुलिस से डरे नहीं, पुलिस आपकी मदद के लिए है। उन्होंने डायल 112 के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। महिलाओं के लिए हैल्पलाइन 1090, लापता बच्चे के लिए 109, महिलाओं की सहायता हेतु 181 का प्रयोग कर सकते हैं।

ऑपरेशन सवेरा की जानकारी देते हुए बताया कि जो 60 वर्ष पूर्ण करने वाले सीनियर सिटीजन 112 पर काल कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। प्रभारी निरीक्षक ने छात्रों से कहा कि आपके परिवार के भाई, पिता, चाचा आदि बाइक से जब बाहर जाते हों तो जाते समय हैलमेट उनके हाथ में देकर कर भेजे। चौपहिया वाहन जिन बच्चों के घरों में है वे सील्टबैल्ट का प्रयोग करने के लिए परिजनों को प्रेरित करें।

छात्रों की जिज्ञासा पर प्रभारी निरोक्षक ने हवालात कक्ष, कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष आदि की कार्यप्रणाली समझायी। अभियुक्त फोटो चार्ट देखकर बोले यह बहुत ही गंदे है।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना चलायी जा रही है जिसके अंतर्गत प्रत्येक थाने में माध्यमिक विद्यालय एवं बेसिक विद्यालय के सहयोग से यह कार्यक्रम संचालित किया गया है। इस योजना के लिए आगरा में मोहसिन खान क्षेत्राधिकारी ताज सुरक्षा एवं नोडल अधिकारी एसपीसी को नामित किया गया है। फतेहाबाद थाने पर उप निरीक्षक राकेश कुमार सागर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Related Articles