Home » NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने फंदे पर लटककर की आत्महत्या

NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने फंदे पर लटककर की आत्महत्या

by admin
Student preparing for NEET commits suicide by hanging

आगरा। थाना न्यू आगरा क्षेत्र में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने परिवारजनों को भी सूचना दे दी है। छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार मैनपुरी के कुरावली गांव निवासी जितेंद्र सिंह (17 वर्ष) थाना न्यू आगरा अंतर्गत दयालबाग के सरलाबाग में चौधरी मोहर सिंह के मकान में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। जितेंद्र यहां पर इंटर के साथ नीट की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार दोपहर तक जब वह बाहर नहीं निकला तो मकान मालिक ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इस पर मकान मालिक ने खिड़की से देखा, तो जितेंद्र पंखे में फंदे से लटका हुआ था। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। जितेंद्र के कान में इयरफोन लगे थे। जितेंद्र के कमरे से आध्यात्मिक किताबें भी मिली हैं।

थाना प्रभारी न्यू आगरा अरविंद निर्वाल ने बताया कि छात्र डिप्रेशन का शिकार था। आगरा में उसका इलाज भी चल रहा था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घर वाले आगरा के लिए रवाना हो गए हैं। अभी आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है।

Related Articles