395
आगरा। घर के बाहर खड़ी कार को दो सिरफिरे युवकों ने अपना निशाना बनाया। युवकों ने कार पर एक के बाद के पत्थर बरसाए जिससे कार के सीसे टूट गए और इस घटना को अंजाम देकर दोनों मौके से फरार हो गए। अज्ञात युवकों की यह घटना घर के बाहर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गयी। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी है।
घटना न्यू आगरा थाना क्षेत्र के कमलानगर के B ब्लॉक कोठी नंबर – 750 की है। यह कोठी शू कंपनी के मालिक हैं उपकार डाबर की है। घर के बाहर खड़ी कार भी उन्हीं की थी जिसे अज्ञात युवकों ने अपना निशाना बनाया। इस घटना का सामने आया सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दो हाथों में पत्थर लेकर आये और गाड़ी पर एक के बाद एक मारने लगे जिससे कार के शीशे टूट गए और युवक मौके से फरार हो गए। पीड़ित शू कंपनी के मालिक उपकार डाबर ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।