आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र के रामनगर की पुलिया इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। पहले मारपीट गाली-गलौज और उसके बाद जमकर पथराव हुआ। कांच की बोतल फेंकी गई। इस पूरे मामले में चार लोग घायल हुए हैं। मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के रामनगर की पुलिया इलाके में सोमवार का है।
बताया जा रहा है कि शाहगंज थाना क्षेत्र के रामनगर की पुलिया इलाके में अचानक दो पक्ष मामूली बात को लेकर भिड़े थे। दोनों पक्षों के बीच पहले गाली गलौज हुई, और देखते ही देखते नौबत मारपीट तक आ गई।
दोनों पक्षों की ओर से जुटे लोग एक दूसरे पर पथराव करने लगे। कांच की बोतल फेंकने लगे। मारपीट गाली-गलौज और पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि शाहगंज थाना क्षेत्र के रामनगर पुलिया इलाके में किस तरीके से दो पक्षों के बीच विवाद के बाद पथराव हुआ है। इस मामले में पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है।