Home » जीएसटी रजिस्ट्रेशन जागरूकता के लिए फतेहाबाद पंहुचे डिप्टी कमिश्नर, व्यापारियों को दी जानकारी

जीएसटी रजिस्ट्रेशन जागरूकता के लिए फतेहाबाद पंहुचे डिप्टी कमिश्नर, व्यापारियों को दी जानकारी

by admin

आगरा। जीएसटी रजिस्ट्रेशन जागरूकता के लिए फतेहाबाद पंहुचे डिप्टी कमिश्नर जीएसटी विशाल पुंडीर ने कस्बे के व्यापारियों को जीएसटी के बारे में बारीकी से समझाया। उनके साथ असिस्टेंट कमिश्नर एमपी सिंह, वाणिज्य कर अधिकारी पीके मिश्रा मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों ने कस्बे के व्यापारियों को जीएसटी के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि जो व्यापारी जीएसटी में रजिस्टर्ड होंगे उनका बीमा जो पहले 5 लाख रुपए का था वो अब 10 लाख रुपए का हो गया है तथा इसके साथ ही पेंशन स्कीम भी शुरू होने वाली है, साथ ही जीएसटी से संबंधित किसी भी कार्य के लिए सरकारी कार्यालयों में आने की आवश्यकता नहीं है। उसके लिए ऑनलाइन व्यवस्थाऐं ‌की गई है।

1.5 करोड तक के छोटे तथा मझले व्यापारियों के लिए समाधान योजना और 5 करोड तक के वार्षिक कारोबार सीमा तक के व्यापारियों ‌के लिए तिमाही रिर्टन की सुविधा की गयी है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जीएसटी अधिकारी हर व्यापारियों को उनकी दुकानों पर जाकर जागरुक करेंगे। इस दौरान कस्बे में वाणिज्य कर टीम को देख हलचल मच गई और व्यापारियों ने बाजार में दुकानें बंद कर दी।

इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल के रमाकांत गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, संदीप पैंगोरिया, अनिल पैंगोरिया, कपिल सर्राफ, गोविंद वर्मा सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles