Home » नकली फौजी बनकर फर्जी दस्तावेज से 5 करोड़ का बैंक लोन लेने वाले दो आरोपियों को STF ने किया गिरफ़्तार

नकली फौजी बनकर फर्जी दस्तावेज से 5 करोड़ का बैंक लोन लेने वाले दो आरोपियों को STF ने किया गिरफ़्तार

by admin
STF arrested two accused who took bank loan of 5 crores from fake documents posing as fake soldiers

आगरा में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर फौजी बन कर फर्जी दस्तावेजों की मदद से आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) से 5 करोड रुपए का लोन (Loan) लेने वाले गिरोह के दो सदस्यों को एसटीएफ ने भागने से पहले ही दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों से 4.89 लाख रुपए, कार और बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए है। एसटीएफ (STF) पकड़े गए दोनों आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

एसटीएफ आगरा इकाई के इंस्पेक्टर हुकुम सिंह के अनुसार आरोपितों के नाम अरुण पाराशर और संदीप शर्मा है। दोनों आरोपित आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 8 नगला अजीता जगदीशपुरा के रहने वाले हैं। एसटीएफ ने संदीप शर्मा से फर्जी दस्तावेज, मुहोरें, एडीए, पुलिस व शिक्षा विभाग, नगर निगम सेवा आदि के फॉर्म बरामद किए हैं। संदीप ने पूछताछ में बताया कि आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारी आर्यन कुमार उर्फ अमित कुमार की मिलीभगत से फर्जी लोन कराने के लिए वह खुद को फौजी दर्शाते हुए भारतीय सेना का परिचय पत्र, मतदाता परिचय पत्र, तैयार करते थे। इसकी मदद आईसीआईसीआई बैंक से करीब 5 करोड़ का लोन ले चुके हैं।

दोनों आरोपितों ने एसटीएफ को बताया कि धोखाधड़ी और ठगी के इस अवैध धंधे में उनके साथ बैंक कर्मचारी आर्यन के अलावा मनोज, निशांत शर्मा, नीरज कुमार, रिंकी समेत कई लोग शामिल है। एसटीएफ के अनुसार आरोपियों से 4.89 लाख रुपए, कार, पांच आधार बैंक से फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर लिए गए लोन से संबंधित दस्तावेज, विभिन्न बैंक के पांच एटीएम कार्ड, 6 सिम कार्ड बरामद कर लिए हैं।

Related Articles