Home » ‘आगरा से हुआ सौतेला व्यवहार, खेल आयोजन के लिए किराए पर लेना पड़ता है स्टेडियम’ – सांसद राजकुमार चाहर

‘आगरा से हुआ सौतेला व्यवहार, खेल आयोजन के लिए किराए पर लेना पड़ता है स्टेडियम’ – सांसद राजकुमार चाहर

by admin
'Step treatment done to Agra, stadium has to be rented for sporting event' - MP Rajkumar Chahar

Agra. एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई फतेहपुर सीकरी लोक सभा सांसद खेल स्पर्धा के दौरान फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के सामने आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की मांग उठाई। उन्होंने मंच सही कहा कि आगरा पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है लेकिन इसके बावजूद आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम नहीं है। ऐसा लगता है कि आगरा से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि आगरा में एक ही स्टेडियम है। इस स्टेडियम को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के नाम से जाना जाता है। स्टेडियम में अगर किसी भी तरह की एक्टिविटी करानी हो तो उसका भी भुगतान करना पड़ता है। यानी हमें अपने कार्यक्रम कराने के लिए भी किराए पर स्टेडियम लेना पड़ता है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम लोग ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए कैसे आगे आएंगे। किराए पर स्टेडियम लेंगे तो उसका किराया कहां से होगा, उसका भुगतान कैसे करेंगे। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की अति आवश्यकता है।

सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर ने कहा कि हाल ही में कई प्रदेशों और शहरों में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाए गए हैं, उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात दी गई लेकिन आगरा पूरे विश्व पटल में जाना जाता है यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सुविधा नहीं है। ऐसा लगता है कि जैसे आगरा शहर के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। ऐसे में आगरा की खेल प्रतिभा है अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए कहां जाएगी।

Related Articles