Home » लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत, कई अहम मुद्दों पर की चुनावी चर्चा

लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत, कई अहम मुद्दों पर की चुनावी चर्चा

by admin
State President of Loktantrik Yuva Shakti Party received a warm welcome, talked about many important issues

आगरा : लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ठा. तेज प्रताप सिंह जादौन का रमाडा पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षाकर जोरदार स्वागत किया। लोयूश पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद रविवार को पहली बार आगरा आए।

जगह-जगह उनका स्वागत करने के लिए समर्थकों की टोली खड़ी हुई थी। रमाडा के बाद नगला अरहर पहुंचे, जहाँ बाबूलाल राजपूत के नेतृत्व में स्वागत किया गया। अंश चौहान के नेतृत्व में राजपुर चुंगी, दुर्गेश राजपूत के नेतृत्व में कलाल खेरिया, जिला उपाध्यक्ष राहुल सक्सैना के नेतृत्व में सुरक्षा बिहार रोहता, मनीष लवानिया के नेतृत्व में कुर्रा चितरपुर मोड़, हरिओम चाहर के नेतृत्व में नगला इमली और जिलाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। शाम पांच बजे पार्टी के जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओ की समीक्षा बैठक ली।

प्रदेश अध्यक्ष ठा. तेज प्रताप सिंह जादौन ने कहा कि जातिगत आरक्षण की जगह आर्थिक स्तर पर आरक्षण होना चाहिए। आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी पचास प्रतिशत महिलाओं को चुनाव में टिकट देगी। यूपी के किसानों नलकूपों के बिजली के बिल माफ़ करेगी। उन्होंने आगे कहा कि गौवंश कि दुर्दशा को सुधारने के लिए गौवंश के पालक के प्रति गौवंश दो हज़ार रुपए प्रतिमाह गौवंश श्रम के रूप में दिया जायेगा। निर्धन गरीब कन्याओं का विवाह कराया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, जिला महामंत्री अरुण गौतम, प्रदेश प्रवक्ता आशीष पराशर, चौ. चंद्रवीर सिंह, अशोक सौलंकी, विनोद गुर्जर, रितेश अग्रवाल, सुनील उपाध्याय, बंटी सविता प्रमुख रूप से आदि मौजूद रहे।

Related Articles