Home » बाह क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायिका रानी पक्षालिका ने की डीएम से मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

बाह क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायिका रानी पक्षालिका ने की डीएम से मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

by admin

आगरा। बाह विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायका रानी पक्षालिका सिंह ने शुक्रवार को जिलाधिकारी पीएन सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान विधायिका रानी पक्षालिका सिंह ने बाह क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से उन्हें रूबरू कराया, साथ ही 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर इन समस्याओं के समाधान की भी मांग उठाई।

ज्ञापन के माध्यम से विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने आगरा बाह कचौराघाट मार्ग ग्राम नगला भरी के आबादी क्षेत्र में नाला निर्माण, कस्बा जैतपुरकला में नाला निर्माण, पिनाहट पापरीनागर तासोड़ मार्ग पर ग्राम करकौली में नाला निर्माण, बाह के अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव में सीसी सड़क निर्माण और बाह के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर समुचित स्टाफ की तैनाती की मांग की है।

बाह विधानसभा विधायिका रानी पक्षालिका सिंह के अनुसार उन्होंने क्षेत्र की कई समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की है। जिलाधिकारी ने भी उनके द्वारा बताए गई समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है, साथ ही संबंधित विभाग को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र में विकास हो सके और ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।

Related Articles