करीना और सैफ अली खान का सबसे पॉप्युलर स्टारकिड तैमूर 20 दिसंबर 2020 को पूरे 4 साल का हो गया है। स्टार किड्स में मशहूर तैमूर के बर्थडे पर केवल मां करीना ने ही नहीं बल्कि कई सेलेब्रिटीज ने उसे बर्थडे विश किया है। करीना कपूर ने तो तैमूर के लिए एक लंबा और बड़ा प्यारा सा मैसेज भी लिखा है। इस मैसेज के साथ करीना कपूर ने तैमूर की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें क्यूट तैमूर गाय को चारा डालते हुए दिखाई दे रहा है।
करीना कपूर ने तैमूर की तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टा पर लिखा कि ‘मेरे बच्चे… मुझे खुशी है कि केवल 4 साल की उम्र में तुम जो करना चाहते हो उसके लिए इतना दृढ़ संकल्प, समर्पण और फोकस है…जैसे कि अभी तुम चारा उठाकर गाय को खिला रहे हो। मेरे मेहनती बच्चे भगवान का आशीर्वाद तुम पर बना रहे…लेकिन ऐसा करते हुए बर्फ का स्वाद चखना, फूल तोड़ना, उछलना कूदना, पेड़ों पर चढ़ना और हां अपना केक खाना मत भूल जाना।’

मैसेज में करीना आगे लिखती है कि ‘अपने सपनों का पीछा करते रहो और हमेशा सिर उठा कर रखना…लेकिन तुम अपनी जिंदगी में हर वो काम करना जिससे तुम्हें खुशी मिले। कोई भी तुम्हें तुम्हारी मां से ज्यादा प्यार कभी नहीं करेगा। हैपी बर्थडे बेटा…मेरा टिम।’ करीना की इस पोस्ट पर उनके फॉलोअर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और तैमूर को जन्म दिन की बधाईयां दीं।