Home » एसएसपी आगरा का नया टारगेट, ऑपरेशन मुस्कान

एसएसपी आगरा का नया टारगेट, ऑपरेशन मुस्कान

by pawan sharma

आगरा। आगरा जिले के पुलिस कप्तान अमित पाठक इस समय मुस्कान ऑपरेशन चलाए हुए हैं। तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा मासूम बच्चों को उनकी मां से मिलवाना यह एसएसपी आगरा की प्राथमिकता है ।

मून ब्रेकिंग से हुई वार्ता में कप्तान ने बताया कि अब तक एक दर्जन बच्चों को आगरा पुलिस उनके प्रयास से घर पहुंचा चुकी है तो वही सोमवार को एक नया मामला सामने आया है। यह मामला दो प्रदेशों के बीच का है। इसलिए समय लग रहा है। पीड़िता के मुताबिक उसका बच्चा राजस्थान के कोटा में है और बच्चा दिलाने की कसम खाये बैठे ऑपरेशन मुस्कान चलाने वाले जिले के पुलिस कप्तान ने एसपी कोटा से बात कर बच्चे को घर पहुंचाने का ताना बाना बुन लिया है और परिवार को आश्वस्त कर दिया है कि उनकी गोद का खिलौना उनके पास आएगा पर थोड़ा वक्त लगेगा।

एसएसपी आगरा के साथ एस पी कोटा मासूम खिलौने को उनके घर पहुंचाने के लिए शुरू हो गए हैं और माना जा रहा है कि जल्द ही कोटा से बच्चा आगरा पहुंचेगा।

Related Articles

Leave a Comment