Home » पुलिस फ़ोर्स के साथ एसएसपी उतरे सड़कों पर, अधीनस्थों को दिए ये निर्देश

पुलिस फ़ोर्स के साथ एसएसपी उतरे सड़कों पर, अधीनस्थों को दिए ये निर्देश

by admin

आगरा। नागरिकता संशोधन बिल (कैब) को लेकर कई देश के कई प्रदेशों में जमकर बवाल हो रहा है तो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी संवेदनशीलता स्थिति बनी हुई है। शहर में कोई विवादास्पद स्थिति न बने इसके लिए शुक्रवार सुबह एसएसपी बबलू कुमार पुलिस बल के साथ सड़क पर नजर आये। एसएसपी बबलू कुमार ने शहर के कई थाना क्षेत्रों में पैदल मार्च किया और अधिनस्थों से सुरक्षा व्यस्था को लेकर जानकारी ली। बताते चले कि पुलिस महानिदेशक ने भी सभी थानेदारों को रोजाना अपने अपने संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त करने के निर्देश दिए है।

शुक्रवार सुबह एसएसपी बबूल कुमार ने पुलिस बल के साथ लोहामंडी सहित कई संवेदनशील इलाकों में पैदल भ्रमण किया। एसएसपी बबलू कुमार ने अधिनस्थों को सतर्क रहने के निर्देश दिए जिससे नागरिक संसोधन बिल को लेकर कोई विवाद न हो।

एसएसपी बबलू कुमार ने नागरिक संसोधन बिल को लेकर हो रहे विवादों के चलते जिले को सुरक्षा की दृष्टि के चलते सेक्टर स्कीम लागू की है और सभी अधिनस्थों को अपने अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करने के निर्देश दिए है।

Related Articles