Home » UP TET परीक्षा रद्द होने पर सपा कार्यकर्ताओं ने उठाईं तीन प्रमुख मांगें, राज्यपाल को संबोधित सौंपा ज्ञापन

UP TET परीक्षा रद्द होने पर सपा कार्यकर्ताओं ने उठाईं तीन प्रमुख मांगें, राज्यपाल को संबोधित सौंपा ज्ञापन

by admin
SP youth activists raised three major demands on cancellation of UP TET exam, submitted memorandum addressed to Governor

Agra. यूपी टेट परीक्षा रद्द किए जाने और प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल माफियाओं की सेंध लगने से आक्रोशित समाजवादी युवजन सभा,लोहिया वाहिनी, सपा यूथ बिग्रेड और सपा छात्र सभा ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सपा कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और जिला मुख्यालय पर बेरोजगार नौजवानों की आवाज को उठाते हुए यूपी टेट परीक्षा रद्द किये जाने पर राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौपा।

सपाइयों का कहना था कि एक बेरोजगार नौजवान नौकरी के लिए तैयारी करता है। सरकार द्वारा टेट की परीक्षा आयोजित की गई थी टेट की परीक्षा सरकार की नौजवानों के प्रति बदनियती तथा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। टेट का पेपर लीक होना ये सिद्ध करता है कि सरकार में बैठे लोग प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों को दरकिनार कर अपने चंद लोगों को लाभ पहुंचाना चाहते थे। ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के प्रति गम्भीर नहीं है।यही नौजवान 2022 के चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगा।

SP youth activists raised three major demands on cancellation of UP TET exam, submitted memorandum addressed to Governor

प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर तीन प्रमुख मांगें उठाईं।

1:- सरकार 15 दिन के अंदर पुनः टेट की परीक्षा आयोजित कराए ।
2:- सरकार द्वारा 15 दिन में जब परीक्षा आयोजित कराई जाय तब टेट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल तक पहुंचने में बस व ट्रेन मुफ्त की जाय।

3:- 28 नवंबर को टेट की परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों को दर दर भटकना पड़ा। इस महंगाई के दौर में उनकी आर्थिक क्षति हुई है। सरकार द्वारा समस्त परीक्षार्थियों को कम से कम पांच – पांच हजार रुपए आर्थिक सहायता की जाए।

Related Articles