Home » तोरा चौकी बवाल के मामले में पुलिस कार्यवाई को लेकर सपा राष्ट्रीय महासचिव ने उठाये सवाल

तोरा चौकी बवाल के मामले में पुलिस कार्यवाई को लेकर सपा राष्ट्रीय महासचिव ने उठाये सवाल

by admin
SP National General Secretary raises questions about police action in Tora Chowki Bawal case

Agra. आगरा के थाना ताजगंज के करभना गांव निवासी पवन कुमार की ट्रैक्टर पलटने से हुई मौत से आक्रोशित लोगों ने तोरा चौकी को फूंक दिया था, जिसके बाद पुलिस ने चौकी में आग लगाने वाले दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी। पुलिस ने इस मामले में 49 लोगों को आरोपी बनाया है और 16 से अधिक लोगों को जेल भेज चुकी है। इस पूरे मामले में पुलिस की हुई कार्रवाई पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने उठाए सवाल खड़े किए हैं।

एक प्रेस वार्ता के दौरान सपा राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि पुलिस इस मामले में बेगुनाहों को फंसा कर जेल भेज रही है जिसका उदाहरण कुआं खेड़ा है। पुलिस ने कुआं खेड़ा के 10 लोगों को मुजरिम बनाया है जबकि उसमें से 9 निर्दोष हैं।

सपा राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन का आरोप है कि पुलिस बिना तथ्यों के आधार पर ही लोगों पर कार्यवाही कर रही है। क्योंकि इस मामले में अज्ञात में भी मुकदमे दर्ज हैं। आगरा फतेहाबाद रोड बड़ा मार्ग है। उस घटना के दौरान काफी तमाशबीन भी वहां खड़े हुए होंगे लेकिन पुलिस बिना तथ्यों के कार्रवाई करते हुए सभी को आरोपी बनाने में लगी हुई है।

सपा राष्ट्रीय महासचिव ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बेगुनाहों पर इस मामले में कार्यवाही न करे। इससे लोगों में आक्रोश और पनपेगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से तथ्यों के आधार पर दोषी लोगों पर ही कार्रवाई करने की मांग की है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles