Home » एक बेल पे, एक जेल में, राहुल गांधी और लालू की मुलाकात पर भाजपा की चुटकी

एक बेल पे, एक जेल में, राहुल गांधी और लालू की मुलाकात पर भाजपा की चुटकी

by admin

चारा घोटाले में सजायाफ्ता और ईलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव से सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की थी। राहुल गांधी ने इस मुलाकात के दौरान लालू यादव से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा था। 2019 के चुनाव को लेकर दोनों नेताओं की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि 2019 की  तैयारी में लगे राहुल गांधी को आरजेडी का लगातार समर्थन मिल रहा है। आरजेडी भी कांग्रेस की तरह भाजपा पर हमलावर है।

कांग्रेस और आरजेडी भले ही इसे सामान्य मुलाकात बता रहे हो लेकिन भाजपा ने इस मुलाकात पर हमला करना शुरु कर दिया है। भाजपा ने इस मुलाकात को लेकर राहुल और लालू पर ‘एक जेल में है, जबकि दूसरा बेल’ कहकर कटाक्ष भी किया है।

लालू यादव और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मुलाकात पर भारतीय जनता पार्टी ने चुटकी ली है। दिल्ली के एम्स में लालू यादव से मिलने गये राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विटर के जरिये हमला बोला और दोनों को भ्रष्टाचार के खेल में सने होने का आरोप लगाया। बता दें कि सोमवार को राहुल गांधी एम्स में जाकर लालू यादव से मिले थे।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने लालू यादव और राहुल गांधी की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया और लिखा, ‘एक बेल पे, एक जेल में। फिर भी इनकी हिम्मत है, जो कहते हैं हम डटे हैं, जंगे भ्रष्टाचार के खेल में। बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी भी आरोपी हैं और उन्हें जमानत मिली हुई है.

बताया जाता है कि एम्स प्रशासन ने लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर एक सर्टिफिकेट जारी किया और कहा कि लालू यादव अब पहले से बेहतर हो गये हैं और वह यात्रा करने के लिए फिट हैं। वहीं लालू यादव ने एम्स के निदेश को चिट्ठी लिख कर रांची अस्पताल ट्रांसफर न किये जाने की गुहार लगाई थी।

Related Articles

Leave a Comment